रायगढ़ , नवंबर 27 -- अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का आज यहां रायगढ़ पहुंचने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह के पश्चात श्री तोगड़िया ने एक विशेष सभा में हिस्सा लिया।
उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत प्रेस से बातचीत में कहा कि ''50 लाख हिंदुओं के सहयोग से भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है।'' उन्होंने बताया कि इसी ऊर्जा को आगे बढ़ाते हुए अब अगला प्रमुख अभियान ''हर हिंदू घर में भगवा ध्वज फहराना और ''ओम श्री परिवार'' संगठन का निर्माण है।
श्री तोगड़िया ने रायगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि रायगढ़ शहर के 51 स्थानों पर और जिले के 500 स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ आयोजित कराया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित