अयोध्या , नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह के कारण राममंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा।
ध्वजारोहण समारोह के दिन आमंत्रित अतिथियों को ही रामलला के दर्शन होंगे। 26 नवम्बर को भोर में चार बजे से आम भक्तों के लिए श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कल हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने रामविवाह के कारण अयोध्या में बड़ी संख्या में आने वाले रामभक्तों को दर्शन कब कराएंगे के जवाब में यह जानकारी दी। ध्वजारोहण समारोह और रामविवाह उत्सव एक दिन होने से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या आम दिन की तुलना में अधिक रहेगी।
अयोध्या जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में जो आमंत्रित अतिथि एक दिन पूर्व आ जायेंगे उनको 24 नवंबर को ही रामलला के दर्शन करा दिये जाएंगें। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों को साथ में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक के बाद राममंदिर में आमंत्रित अतिथियो को कोई दर्शन आवागमन में परेशानी न हो जिला प्रशासन और ट्रस्ट दोनों ने व्यवस्थित योजना बनाकर उसी पर अमल कर रहा है।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अयोध्या में 24 नवम्बर को आने वाले राममंदिर ध्वजारोहण समारोह के अतिथियों के रुकने आने जाने और उनके वाहनों की पार्किंग सब तय कर लिए गए हैं। 25 नवम्बर को कौन सा वाहन उनको राममंदिर ले जाएगा, सब सुनिश्चित कर आने वाले अतिथियों को ट्रस्ट सभी जानकारियों और सूचनाओं को साझा कर चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित