अयोध्या , नवम्बर 02 -- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में राममंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में ध्वजारोहण समारोह के तीन दिवसीय उत्सव के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पूजन अर्चन हवन पूजन आदि के लिए यजमान के नाम को तय कर लिया गया है।

ट्रस्ट ने संभावित यजमान की सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया लेकिन इस कार्य में लगे विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने अभी तक यजमान के लिए 30 लोगों की सूची बनाई है। इसी सूची में से ध्वजारोहण समारोह में यजमान के नाम तय कर दिया जाएगा।

राममंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा इव राममंदिर के प्रथम तल पर स्थापित रामदरबार सहित सभी अनुष्ठानों में अभी तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने सपत्नीक यजमान की भूमिका का निर्वहन किया है। ध्वजारोहण समारोह राममंदिर सहित परिसर के अन्य मंदिरों पर भी होना है इस कारण इस बार यजमान की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है।

ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र एवं नवमनोनीत ट्रस्टी राधा मोहन यजमान के रूप में धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराएंगे यह तय है। शेष यजमान के नाम शीघ्र तय कर लिया जाएगा। राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में यजमान गृहस्थ ही बनेंगे यह भी तय है। क्योंकि धार्मिक अनुष्ठान सपत्नीक ही सम्पन्न कराए जाने की धार्मिक परम्परा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित