नागपुर , जनवरी 02 -- आध्यात्मिक गुरू रामभद्राचार्य ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के आईपीएल फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा एक बंगलादेशी क्रिकेटर को साइन करने के फैसले की आलोचना की और बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर रोष जताई।
श्री रामभद्राचार्य ने कहा कि यह कदम बहुत दुखद है। उन्होंने शाहरुख खान के रुख को देशद्रोही मानसिकता वाला बताया।
श्री रामभद्राचार्य ने बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की भी निंदा की और कहा कि भारत सरकार को इस मामले पर चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगलादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह बताया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से बना था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित