रामनगर , जनवरी 09 -- उत्तराखंड के रामनगर में गुरुवार देर शाम जंगल से निकलकर एक सांभर (हिरण) शहर के व्यस्ततम मार्ग पर घूमता हुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात लगभग साढ़े नौ बजे यह सांभर जंगल से निकलकर रामनगर के लखनपुर चौक चुंगी के पास आ पहुंचा। यह इलाका शहर का अत्यंत व्यस्त मार्ग माना जाता है। इस दौरान सांभर न तो घबराया हुआ नजर आया और न ही उसे आसपास मौजूद लोगों या वाहनों से कोई डर महसूस हो रहा था। सड़क किनारे मौजूद राहगीरों और दुकानदारों ने यह नज़ारा देखकर तुरंत अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई। लेकिन सांभर का इस तरह आबादी वाले क्षेत्र में बेखौफ घूमना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है। बढ़ते शहरीकरण, जंगलों में भोजन की कमी और मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारण ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और वन्यजीवों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर वापस भेजने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।
फिलहाल, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित