नैनीताल , नवंबर 08 -- टीवी जगत के मशहूर अभिनेता नमिष तनेजा उत्तराखंड के रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे फोटोटूरिज्म जोन का भ्रमण किया।
नमिष तनेजा ने कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े हैं और अब तक कई प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्होंने लोकप्रिय धारावाहिक स्वरागिनी', विद्या, मैत्री, मिश्री, ए मेरे हमसफर और मायके चली जाऊंगी आदि जैसे टीवी शो में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
रामनगर के फोटोटूरिज्म जोन पहुंचने पर नमिष ने कहा कि उन्हें यह इलाका बेहद शांत, हरियाली से भरपूर और मन को सुकून देने वाला लगा। उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि मुझे यहां पहले आना चाहिए था। जिस तरह से इस जोन को तैयार किया गया है, वह काबिले तारीफ है,यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, वन्यजीवों का नज़ारा और जंगल की ताजगी ने मुझे अंदर तक रिफ्रेश कर दिया।
अभिनेता ने कहा कि वह कई बार शूटिंग और घूमने के सिलसिले में अलग-अलग जगहों पर जाते रहे हैं, लेकिन कॉर्बेट का अनुभव सबसे अलग और खास रहा।
उन्होंने बताया कि यहां उन्हें ट्रैवल का एक नया और अनोखा अनुभव मिला, यहां के जंगल और वन्यजीवों को करीब से देखने का मौका मिला, जो किसी भी नेचर लवर के लिए अविस्मरणीय है,नमिष तनेजा ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आतिथ्य के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि वह आगे भी यहां बार-बार आना चाहेंगे और लोगों को भी कॉर्बेट आने की सलाह देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और वन विभाग द्वारा फोटोटूरिज्म जोन को विकसित करना एक सराहनीय कदम है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित