हैदराबाद , दिसंबर 31 -- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार ने बुधवार को नये साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जाने का एलान किया और किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
आयुक्त ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम के समय, शराब की बिक्री और यातायात नियंत्रण को लेकर निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि नये साल के जश्न कार्यक्रम के लिए सिर्फ एक घंटे की अनुमति होगी और चेतावनी दी कि साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले या तय समय के बाद भी जश्न जारी रखने वाले आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही, शराब की दुकान और बार बंद होने के बाद चोर दरवाजे से शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि विशेष टीमों को शाम सात बजे से शहर भर में 120 स्थानों पर 'नशे में गाड़ी चलाने' की जांच के लिए तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए पहले से ही जांच की जा रही है। नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस का रद्दीकरण और वाहनों की जब्ती का सामना करना पड़ेगा। विशेष अभियान जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा।
आयुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कैब या ऑटो चालक सवारी से इनकार करेंगे या अतिरिक्त शुल्क की मांग करेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने वॉट्सऐप नंबर जारी कर कहा कि जिन यात्रियों को ऐसी परेशानी हो 9490616555 नंबर पर शिकायत दर्ज करायें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित