बेंगलुरु , जनवरी 26 -- कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक एन रविकुमार ने राज्य के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल (एस) और सभी विपक्षी दल मंगलवार को सुबह महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
श्री रविकुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संयुक्त सत्र के बाद लौटते समय राज्यपाल को विधानसभा हॉल के अंदर उंगली दिखाई गई और चेतावनी भरा संदेश दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए गए और उनका अनादर किया गया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बीके हरिप्रसाद, एस रवि, शरथ बचेगौड़ा और प्रदीप ईश्वर को तुरंत निलंबित करने की मांग की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित