नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष कामरेड राजा बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री धीरेंद्र प्रताप ने श्री बहुगुणा उत्तराखंड और देश के सरोकारों के लिए लंबे समय तक संघर्ष के लिए याद किये जाएंगे। वह उत्तराखंड में माले के संस्थापकों में से एक थे और पूरे जीवन जनहितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। वर्तमान समय में वह पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष थे।
कांग्रेस नेता ने बताया कि श्री बहुगुणा काफी समय से बीमार थे और इसके लिए उन्होंने कई बार राज्य सरकार से उनके इलाज में मदद करने का उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया लेकिन राज्य सरकार ने कभी इस आग्रह पर ध्यान नहीं दया। उनका कहना था कि आर्थिक सहायता उपलब्ध न होने के कारण श्री बहुगुणा का अंतिम समय कठिनाइयों में बीता।
लीवर कैंसर से पीड़ित श्री बहुगुणा का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार हल्द्वानी में किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित