जयपुर , दिसंबर 11 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को यहां 'नवाचार दिवस-स्टार्टअप्स कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 333 चयनित स्टार्टअप्स को इस कार्यक्रम में 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग दी जाएगी। कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी होगी, जिसमें प्रदेश के उद्यमी अपने नवाचार युक्त उत्पाद एवं सेवाएं प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में सफल स्टार्टअप संस्थापक अपने अनुभव भी साझा करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान डिजिफेस्ट हैकाथॉन का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी शामिल होंगे।

श्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवा उद्यमियों को नया विश्वास और नयी ऊर्जा देकर स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। पिछले दो वर्षों में आईस्टार्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन, मेंटरिंग एवं फंडिंग उपलब्ध कराई गई है, जिससे राजस्थान देश के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है। नवाचार दिवस राजस्थान के हजारों युवा उद्यमियों के लिए विश्वास और ऊर्जा लेकर आएगा तथा यह संदेश भी देगा कि राजस्थान अब नवाचार और स्टार्टअप का भी प्रदेश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित