भरतपुर , दिसम्बर 09 -- राजस्थान में धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार करके उससे अवैध हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मंगलवार को बताया कि चांदपुर गांव के पास रेलवे लाईन पर हथियारों की तस्करी की फिराक मे खडे अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर अनूपसिह गुर्जर (26) को गिरफ्तार करके उससे पांच देशी कट्टे 315 बोर के बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अनूप के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास के संगीन मामले दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित