झालावाड़ , नवम्बर 24 -- राजस्थान में झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 193.87 ग्राम स्मैक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस दल और जिला विशेष दल ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन तिराहा, भवानीमंडी रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की गतिविधियाँ संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास से 193.87 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी अंतरराराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी भगवान सिंह तंवर (30) को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ नशीले द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित