जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में साइबर सुरक्षा के प्रति बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान के तहत साइबर सुरक्षा माह जायेगा।

जयपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (साइबर अपराध) विकास शर्मा ने मंगलवार को बताया कि यह पहल भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आईसीसीसीसी) नयी दिल्ली के निर्देशों के संदर्भ में की गई है, जिसका उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित