अजमेर , नवम्बर 06 -- राजस्थान में अजमेर में पुलिस ने बैंकों में फर्जी खातों से करोड़ों रुपए के साइबर ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करके छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते बताया कि ये शातिर ठग भोली भाली महिलाओं को मात्र ढाई हजार रुपए का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाकर उनको बड़े साइबर अपराधियों को बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले की शिकायत किशनगढ़ निवासी एक महिला ने देते हुए किसी धोखाधड़ी की आशंका जाहिर की। इस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छह आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे छह मोबाइल, फोन, 13 आधार कार्ड, फिंगर प्रिंट मशीन, लैपटॉप, पांच पैनकार्ड छह सिम सहित एक कार भी बरामद की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित