श्रीगंगानगर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) ने श्रीगंगानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।

पार्टी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इसके साथ ही उन्हें पार्टी में अनुसूचित जाति शाखा का राजस्थान का प्रभारी भी बनाया गया है। पार्टी का मानना है कि श्री मेघवाल का अनुभव, समाज के प्रति उनकी समझ और दलित समुदाय के बीच उनकी मजबूत पकड़ संगठन को नई दिशा देगी।

श्री मेघवाल लंबे समय से आप के लिए सक्रिय रूप से काम करते आ रहे हैं। संगठन विस्तार, जनसंपर्क और सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रिय भूमिका को पार्टी नेतृत्व ने हमेशा सराहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित