जयपुर , जनवरी 26 -- राजस्थान में शीतलहर और तेज ठंड का प्रकोप जारी हैं और पिछले 24 घंटों में सीकर के फतेहपुर एवं सीकर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू के पास पहुंच गया जबकि नये पश्चिम विक्षोम के कारण मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में तीव्र बादल कड़कने के साथ हल्की एवं मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में फतेहपुर में सबसे कम 0.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया1 इसके अलावा प्रदेश के पर्वतीय स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी जयपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार सोमवार से नये पश्चिम विक्षोम के उत्तरी पश्चिमी भारत एवं राजस्थान के कई इलाकों में प्रभावी होने से मंगलवार को को प्रदेश के कई क्षेत्रों में तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की एवं मध्यम वर्षा होने की संभावना हैं। बादल छाये रहने से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। श्री शर्मा ने बताया कि पश्चिम विक्षोम का 28 जनवरी को असर कम होने से फिर तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद 30 एवं 31 जनवरी को एक और नये विक्षोम के कारण 31 जनवरी एवं एक फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में मावठ होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित