अलवर , अक्टूबर 20 -- राजस्थान में अलवर जिले में दो अलग मामलों में पटाखों से दो किशोर झुलस गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर शहर के मेहताब सिंह का नोहरा क्षेत्र में सोमवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे 16 वर्षीय निखिल सैनी अपने दोस्तों के साथ कार्बेट गन लेकर आया था। बताया जा रहा है कि उसने गन खाली करके उसमें पानी भरा, तभी अचानक गन फट गयी और बारूद उसके चेहरे एवं आंखों के पास जा लगा। वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तत्काल अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

दूसरी घटना कोटकासिम थाना क्षेत्र की है, जहां पुर गांव में एक ड्रम में पटाखों में हुए विस्फोट से एक सातवीं कक्षा का 14 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अलवर भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शौर्य रविवार शाम को घर के बाहर खड़ा था तभी उसकी चप्पल एक ड्रम के पास चली गयी, जिसे वह उठाने गया। ड्रम में कुछ बच्चों ने पटाखे डाले हुए थे, जैसे ही वह ड्रम के समीप गया पटाखों में विस्फोट हो गया जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित