जोधपुर , दिसंबर 12 -- डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने राजस्थान में जेन-जी थीम पर आधारित पहला नवीनीकृत डाकघर आईआईटी जोधपुर का शुक्रवार को उद्घाटन किया।
चीफ़ पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान सर्कल कर्नल सुशील कुमार एवं आईआईटी के निदेशक प्रो अविनाश कुमार अग्रवाल द्वारा यह उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र बी एल सोनल, निदेशक डाक सेवाए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र आर एस रघुवंशी, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जोधपुर मण्डल, जोधपुर सीताराम खत्री, आईआईटी के रजिस्ट्रार अंकुर गुप्ता एवं आईआईटी के विद्यार्थी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित