अलवर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने सोमवार को कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त चल रही है।

एक दिवसीय दौरे पर अलवर आये श्री बेढम ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अपराधों में कमी आई है और जहां कमी दिखाई दी वहां सुधार किया गया है। श्री बेढम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है और अब राजस्थान में अपराधी अपराध करने से डरते हैं।राजस्थान में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अब हर पुलिस थानों में पुलिस निरीक्षक स्तर का अधिकारी स्थापित किया गया है और जहां तक नफरी का सवाल है उसको और बढ़ाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्पष्ट निर्देश हैं कि कानून व्यवस्था में कहीं भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। अभी सभी राज्यों की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अपराध की रोकथाम पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है कि जेलों में अपराधियों की संख्या क्षमता से अधिक हो गई है, क्योंकि हमने राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भेजा है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के मामले में उन्होंने कहा कि जब निर्वाचन विभाग ने नामावली को दुरुस्त करने का काम कराया है तो उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है । उनको पता है कि उनके वोट कटेंगे। उन्होंने फर्जीवाड़ा करके मतदाता सूची में वोटर बनाए हैं ।

उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कहा कि वह उजूल जुलूल बयान इसलिए देते हैं क्योंकि वह खुद को कुर्सी पर बनाये रखना चाहते हैं। उन्हें अपनी कुर्सी बरकरार रखनी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित