जयपुर , दिसंबर 13 -- राजस्थान ने एक बार फिर राष्ट्रीय नवाचार मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन को लॉन्च किया हैं।

यह हैकाथॉन विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू) जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट 2025 तथा 10वें टाई ग्लोबल समिट के तहत आयोजित किया गया। यह पहल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित की जा रही है जो नवाचार, उद्यमिता और भविष्य के लिए तैयार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के प्रति राज्य की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इसी प्रयास के तहत राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि, टाई ग्लोबल समिट 2026 में समर्पित बूथ स्थान, प्रमुख निवेशकों से संभावित निवेश तक पहुंच और उनके समाधानों को और आगे बढ़ाने में सहायता के लिए अनुदान-आधारित समर्थन सहित एक व्यापक विकास अवसर पैकेज के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी।

इस राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 54 शहरों से आए 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया,जो इसे राजस्थान में आयोजित सबसे व्यापक और विविधतापूर्ण हैकाथॉन्स में से एक बनाता है। हैकाथॉन का मुख्य फोकस डिजिटल एग्रीकल्चर एवं किसान सहायता इकोसिस्टम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रहा जहां प्रतिभागियों ने तकनीक, डेटा और नवाचार के माध्यम से किसानों और कृषि क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए।

आयोजकों ने कहा कि देशभर से मिली अभूतपूर्व भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत के युवाओं में समस्या-समाधान, उद्यमिता और तकनीकी नवाचार को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित