शिवपुरी , नवम्बर 3 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजस्थान के एक स्मैक तस्कर को 10 लाख रुपये मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज फुलीपुरा चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान हेमराज (46 वर्ष) निवासी ग्राम सेमला, जिला बारा (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बैराड़ में एक व्यक्ति को यह स्मैक बेचने जा रहा था। उसने बताया कि सौदा Rs.2800 प्रति ग्राम के हिसाब से तय किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर बैराड़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी के पास से 51.30 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग Rs.10 लाख आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित