जयपुर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान उच्च न्यायालय बार संघ के वार्षिक चुनाव-2025 में शुक्रवार को मतगणना के बाद अधिवक्ता राजीव सोगरवाल 42वें अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए जबकि दीपेश शर्मा महासचिव पद पर रिकॉर्ड मतों के साथ विजयी रहे।

चुनाव में कुल 17 पदों के लिए मतदान हुआ, जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के लिए वकीलों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

गुरुवार को जयपुर उच्च न्यायालय परिसर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। बार संघ के चुनावी संचालन समिति के अनुसार इस बार करीब 86 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछले कई वर्षों की अपेक्षा उच्च मतदान दर रही। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

अध्यक्ष पद के लिए कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे। सोगरवाल ने मजबूत जनसमर्थन के साथ यह पद अपने नाम किया। महासचिव पद पर चार प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन दीपेश शर्मा ने सर्वाधिक मत पाकर शानदार जीत दर्ज की।

चुनाव समिति ने बताया कि मतदान की शुरुआत से ही वकीलों में जोश रहा और मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ देखी गई। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता की सराहना की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोगरवाल और महासचिव दीपेश शर्मा जल्द ही अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण करेंगे और आगामी कार्यकाल के लिए तैयारियां शुरू करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित