जयपुर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान उच्च न्यायालय बार संघ, जयपुर के वार्षिक चुनाव 11 दिसम्बर को होगा।

बार संघ के आधिकारिक सूत्रों बुधवार को बताया कि बार संघ की चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित कुल 17 पदों के लिए नामांकन और जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इस बार होने वाले चुनाव में कुल 58 प्रत्याशी 17 पदों के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष 2024-25 के चुनाव में महेंद्र शांडिल्य लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे, जिसके बाद नयी कार्यकारिणी ने विभिन्न प्रशासनिक और संगठनात्मक निर्णय लिये। आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची, शपथपत्र जमा कराने और अन्य औपचारिकताएँ 25 नवम्बर तक संपन्न कर दी गयीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित