अलवर , नवंबर 02 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ वन विभाग ने रविवार को सुबह अवैध खनन के चलते 10 वाहनों को जब्त किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि राजगढ़ रेंज में नाका सदर एवं डोरोली से अवैध खनन निर्गमन पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करके छह ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करके रेंज कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया।
इससे पहले दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों का अवैध खनन एवं परिवहन करने पर जब्त की गई। इसके अलावा हरे पेड़ों की कटाई करके अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो वाहनों को जब्त किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित