, Nov. 2 -- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया।उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना है। सीतामढ़ी में साढ़े आठ सो करोड़ की लागत से सीता माता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने धारा 370 को खत्म किया।जब भी देश में आतंकी हमला हुआ श्री मोदी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंक का सफाया किया गया।

श्री शाह ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, जबकि राजग सरकार में उनके हेडक्वार्टर उड़ाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि लालू यादव के बेटे तेजस्वी गलती से भी मुख्यमंत्री बन जायें तो बिहार में तीन नए मंत्री बनेंगे। अपहरण चलाने वाला मंत्री, रंगदारी लेने वाला मंत्री, और हत्या को बढ़ावा देने वाला मंत्री। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू एंड कंपनी और राहुल एंड कंपनी ने 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं। इन्होंने बाढ़ राहत में भी घोटाला किया है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजग की सरकार बनने पर बिहार में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से ज्यादा कुटीर उद्योग लगाये जायंगे। एग्रीकल्चलर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ का निवेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिहार में आठ करोड़ 52 लाख गरीबों को हर महीने पांच किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है।बिहार में 85 लाख किसानों को प्रति साल छह हजार रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल रहा है और अब इसे बढ़ाकर नौ हजार किया जायेगा।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी वैशाली की जनता का उत्साह बता रहा है कि बिहार में एक बार फिर राजग की सरकार ही आने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित