, Nov. 2 -- केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि राजद के 1990-2005 के शासनकाल में बिहार में अपहरण, रंगदारी और हत्याओं की घटनाएं चरम पर थीं। उन्होंने कहा कि उस दौर में प्रतिदिन औसतन 10-15 अपहरण दर्ज होते थे और कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि निवेशक भागने लगे थे। उन्होंने कहा कि राजद के राज में बिहार लालटेन युग में जी रहा था ।न बिजली, न सड़कें, न रोजगार। अब राजग सरकार ने बिहार को पटरी पर ला दिया है।'श्री शाह ने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में बिहार का जो पतन हुआ, वही जंगलराज वाले कपड़े, चेहरा और भेष बदलकर फिर से आ रहे हैं।राजद के नेता लोगों के बीच आकर झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे फिर से बिहार में "जंगलराज" लाने की साजिश कर रहे हैंऔर अलग-अलग रूप बदलकर वोट मांग रहे हैं जिससे अपराध का माहौल फिर बन सके। उन्होंने कहा कि यहां के लोग यदि फैसला कर लें कि राजग को विजयी बनाना है, तो बिहार में जंगलराज को कोई नहीं ला सकता है। उन्होंने कहा कि "हमें आप लोगों का वोट किसी विधायक, मंत्री या नेता को बनाने के लिए नहीं चाहिए, बल्कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए चाहिए।"श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार और प्रधानमंत्री श्री मोदी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने बिहार के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश-मोदी की जोड़ी को न तो बिहार में और न ही पूरे देश में कोई हरा सकता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा, यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद वालों ने राम मंदिर का विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया और अब मां सीता का भव्य राम मंदिर बनाने जा रहे हैं। सीतामढ़ी से सीधे अयोध्या के लिए सीधे ट्रेन चलाने जा रहे हैं।राजद और कांग्रेस वालों ने कभी राम और सीता का सम्मान नहीं किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित