, Nov. 8 -- केन्द्रीय मंत्री ने कहा, साढ़े 500 साल पहले बाबर ने प्रभु श्रीराम का मंदिर तोड़ा। फिर से अंग्रेजो ने मंदिर के पुर्ननिर्माण में रोड़ा अटकाया,फिर कांग्रेसियों और लालू यादव ने रोड़ा अटकाया। उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस वालों ने कभी भगवान राम और मां सीता का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब देश की जनता ने श्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया तो श्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया। अब राजग सरकार मां सीता का भव्य राम मंदिर बनाने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मां सीता माता बिहार की बेटी हैं। अब सीतामढ़ी में भी माता सीता के मंदिर की नींव पड़ गई है, भूमिपूजन हो गया है, ढाई साल के अंदर ही साढ़े 800 करोड़ की लागत से यहां सीता माता का भव्य मंदिर बनने वाला है।

श्री शाह ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह और लालू यादव की सरकार में पाकिस्तान से आए दिन आतंकी घुस आते थे, खुलेआम घूमते थे, उन्हें बिरयानी खिलाई जाती थी। उन्होंने कहा कि जब श्री मोदी की सरकार बनी। जब उरी, पुलवामा में हमला हुआ, राजग सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके कड़ा जवाब दिया। पहलगाम में हमारे यात्रियों को धर्म पूछकर मारा गया। श्री मोदी ने 22 दिनों में ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। उन्होंने कहा कि यदि आतंकियों ने आगे हिम्मत की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा, और अब ये गोले बिहार में ही बनाए जाएँगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव की पार्टी ने सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया और लालू के बेटे ने नारा लगाया, "शहाबुद्दीन अमर रहे"। उन्होंने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुये कहा कि अब बिहार की भूमि पर, सीमांचल की धरती पर शहाबुद्दीन जैसे लोगों की कोई जगह नहीं है।

श्री शाह ने कहा कि पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी में देश के 90 प्रतिशत मखाने का उत्पादन होता है। श्री मोदी ने मखाना बोर्ड बनाकर हमारे सीमांचल का मखाना, मिथिलांचल का मखाना पूरे देश और दुनिया में पहुँचे, इसकी व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित