, Nov. 2 -- कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (राजग) ने लोगों को रील में उलझा रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले लोगों को डाटा दे रहे हैं। इससे आप इंस्टाग्राम चला रहे हैं। यह सारा पैसा अडाणी, अंबानी के पास जा रहा है। उन्होंने पूछा इंस्टाग्राम पर रील देखकर आपको क्या मिलता है। आपका टाइम बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने लोगों के लिये लिए यह किया वो किया। वह अडाणी के लिए सब काम कर रहे हैं।

श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी आप लोगों को इसलिए रील बनाने में लगाकर रखते हैं कि जिस दिन देश के लोगों ने ये बात समझ ली कि मोदी और अडाणी की पार्टनरशिप है, जमीन लूटी जा रही है और किसानों को लूटा जा रहा है तो उसी दिन इनकी दुकान बंद हो जाएगी।इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर रील बनाने के लिए युवाओं को इसलिए कहा जाता है कि असल मुद्दों से उनका ध्यान भटकाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित