, Nov. 2 -- श्री गांधी ने कहा कि बिहार के लोग दुनिया भर में आगे हैं लेकिन यहां पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की राजग सरकार सरकार नहीं चाहती है कि प्रदेश के लोग आगे बढ़ें। वे यहां के लोगों की मदद नहीं करते। राजग सरकार चाहती है कि यहां के लोग मजदूरी करते रहें। उन्होंने कहा कि दुबई जैसा शहर बिहार के लोगों ने बनाया है, लेकिन वे यहां कुछ नहीं कर पाते। ‎ ‎उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी। इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा।

श्री गांधी ने दावा करते हुए कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक 'स्पेशल मेनिफेस्टो' बनाया गया है, जिसे लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी लोगों को लेकर आगे बढ़ेगी।उन्होंने केंद्र सरकार पर गलत सेवा एवं वस्तु कर (जीएसटी) लागू करने और नोटबंदी करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इससे छोटा व्यापार बंद हो गया। हमारी सोच है कि यहां छोटे-छोटे व्यापार शुरू हों और लोगों को रोजगार मिल सके। ‎ ‎कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने महागठबंधन के वोटर्स को लिस्ट से बाहर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित