, Oct. 30 -- प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस के नेताओं को राम मंदिर के निर्माण से भी परेशानी है। उन्होंने पूछा आपने कभी उन्हें राम मंदिर जाते देखा है। उन्हें डर है कि यदि वे अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे...उनके तुष्टिकरण का गणित बिगड़ जाएगा। वे इसलिए नहीं जाते क्योंकि इनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा। घुसपैठियों को नाराज नहीं कर सकते। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि राजदऔर कांग्रेस वाले को विदेश घूमने की इच्छा है, लेकिन 500 साल बाद बने अयोध्या को देखने नहीं जा सकते।
श्री मोदी ने कहा कि बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा ऐसी ही चलती रहनी चाहिए. इसीलिए वह उनके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं। उन्होंने कहा कि छपरा आना अनेक प्रेरणाओं से जुड़ना है। उन्होंने कहा कि यह धरती आस्था, कला और आंदोलन की है। इस मिट्टी में जादू है, जो शब्दों को भी जीवंत बना देती है। भिखारी ठाकुर ने इसी मिट्टी की महक को गीतों में पिरोया था. भोजपुरी और समाज की जो सेवा उन्होंने की वो आने वाली हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।
प्रधामनंत्री ने कहा कि वह पूर्वांचल के सांसद हूं। बनारसी बोलत बोलत अब हमरा के भोजपुरी में कौनो दिक्कत ना होला, काफी कुछ अब समझ में आ गइल बा. इसलिए जब वह भोजपुरी का सम्मान देश दुनिया में देखते हैं तो गर्व होता है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही वह त्रिनिदाद और टोबैगो गये थे।जब वह वहां एयरपोर्ट पर उतरे, तो लगा जैसे बनारस या छपरा के घाट पर हैं।बिहार और भोजपुरी से जुड़ा होने का गौरव अद्भुत होता है।
श्री मोदी ने कहा कि वह बिहार के नौजवानों, और सभी लोगों को एक गारंटी देते हैं कि उनका सपना ही उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार आपकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बिहार में सुशासन और विकास की यह यात्रा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे, इसके लिए भाजपा और राजग के सभी उम्मीदवारों का जीतना जरूरी है। इसलिए वह उनके पास उनका आशीर्वाद मांगने आये हैं।बिहार आत्मनिर्भर भारत अभियान की धुरी बनने जा रहा है। उनका सपना है कि दुनिया की हर रसोई में खाने का ऐसा कोई पैकेट जरूर हो, जो मेड इन बिहार हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित