, Oct. 30 -- प्रधानमंत्री ने कहा कि अब यहां बनने वाले रेल इंजन अब दुनिया में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाता हूं कि मढ़ौरा और बिहार मेड इन इंडिया की शान होंगे। अब बिहार के युवाओं को बिहार में ही काम मिलेगा। उन्होंने मढ़ौरा की मार्टन टॉफी फैक्ट्री को याद किया। उन्होंने कहा कि एक समय मढ़ौरा विकास का केंद्र था. यहां पहले लेमनचुस बनता था, जिसे वह उतावले होकर खाते थे. वो मढ़ौरा में बनता था. सब जंगलराज में खत्म हो गया. सभी को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 500 सालों के संघर्ष के बाद राम मंदिर बना। उन्होंने कहा ,'मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे राम आयेंगे' गाना यहां की बेटी ने गाया था. कितना सुंदर गाना था।
श्री मोदी कहा कि जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, वह उन सभी नौजवानों से कहना चाहते हैं कि आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें बताना चाहते हैं कि उनके माता पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए। ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है। अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है।बिहार के जन-जन का विश्वास है कि प्रदेश का विकास सिर्फ भाजपा-राजग सरकार में ही संभव है। उन्होंने दावा कि राजग सरकार फिर एक बार सत्ता में आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित