, Nov. 2 -- श्री मोदी ने बिहार में रोजगार के अवसरों की बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी कम्पनियों के डेटा सेंटर का हब बनेगा और यहां के युवा अपने घर मे ही रहते हुए दुनिया की मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में पीएम किसान योजना के तहत कृषकों को 6000 की राशि सालाना दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि अब उसमे राज्य सरकार की तरफ से 3000 और जुड़ जाएंगे और कुल मिलने वाली राशि 9000 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के हितों की रक्षा के लिए बिहार दुग्ध मिशन की घोषणा की गई है और जुब्बा सहनी मतस्य पालन सहायता योजना के तहत मछुआरों को 9000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा नही रहे, इस सोच से सभी गरीब परिवारों को पांच किलो अनाज पिछले पांच साल से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा बिहार में 60 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया गया है जिसमे एक लाख 15 हजार भोजपुर जिले से हैं।
प्रधानमंत्री ने सेना में भोजपुर इलाके के लोगों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि लम्बे समय से लंबित ' एक रैंक एक पेंशन' की मांग सरकार ने मान ली है और उससे इस क्षेत्र के वीर बांकुड़ों को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने सेना के शौर्य और 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान मर आतंकवाद पर प्रहार की भी बात की तथा कहा कि उनकी सरकार ने आजादी के 70 साल बाद कश्मीर में धारा 370 हटा कर उन्होंने उसे भारत का अभिन्न अंग बना दिया गया।
श्री मोदी ने महागठबंधन के अंदर चल रहे घमासान की बात की और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी दल राजद के नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नही करना चाहती थी लेकिन बंद कमरे में कांग्रेसी नेताओं की कनपटी पर कट्टा रख कर मजबूर किया गया कि राजद के नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इन दोनों दलों का घमासान सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सुशासन और संस्कार के लिए जानी जाती है और महागठबंधन को लोग कटुता, कुसंस्कार और कुशासन के लिए जाने जाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित