, Oct. 30 -- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजग सरकार आने के बाद जनता ने बदलता हुआ बिहार देखा है। स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे, नये ऐलीवेटेड रोड, नये रेलवे स्टेशन बने हैं। उन्होंने कहा एच से हाइवे, आई से इंटरनेट, आर से रेलवे, ए से एयरपोर्ट यानि बिहार में (हीरा),राजग सरकार की पहचान बन गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है। एक जमाने में बिहार में फिरौती और अपहरण उद्योग बन गया था। डॉक्टर, इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल्स बिहार छोड़कर जाने लगे थे क्योंकि इनका सरेआम अपहरण होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि अपहरण की फिरौती की रकम मुख्यमंत्री निवास से तय होती थी। बिहार में यह जंगलराज था। राजद के लोग बदले नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा कि राजद के शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन हड़पने का घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि सारा परिवार जमानत पर है और जिन्हें कल जेल जाने की नौबात आएगी, वह आपकी क्या सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद ने पटना में 'तेल पिलावन लठिया भाजन रैली' की थी। इस रैली के माध्यम से राजद के समर्थकों ने लाठी भांजते हुए लालू के नाम पर खौफ और डर फैलाने का प्रयास किया था। इनके डीएनए में गुंडागर्दी, जंगलराज और अपहरण उद्योग जैसी बातें है।
श्री नड्डा ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि हम वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे। संविधान की रक्षा करने की बात करने वालों को यह भी नहीं पता कि संविधान के अनुरूप संसद से पारित नियम को प्रदेश कूड़ेदान में नहीं डाल सकता क्योंकि वो पूरे देश में लागू होगा और बिहार भारत का एक अंग है। उन्होंने कहा कि ये कानून हरहाल में बिहार में भी लागू होगा।
भाजपा के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और केंद्र के सहयोग से बिहार में विकास की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा मखाना एवं मुजफ्फरपुर के लीची को जी आई टैग से जोड़कर अंतरराष्ट्रीय पहचान देने की कोशिश की गई है। बेगूसराय में भी सड़क हाईवे पुल पुलियों के साथ-साथ आईटीआई कॉलेज सहित कई विकास की योजनाओं को चलाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित