, Oct. 9 -- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने पांच लाख लोगों को नौकरी दी लेकिन कसक अभी बाकी है।उन्होंने कहा कि यदि पांच साल मौका मिलता तो बहुत काम करते। लाखों-लाख से अधिक नौकरियाँ देकर दिखाते।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है।नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार में इच्छाशक्ति नहीं है। उन्होंने जो ऐलान किया, उसकी नकल नीतीश सरकार ने कर ली। बीस साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया। महागठबंधन की सरकार बनने पर हर घर को नौकरी दी जायेगी। जब हर परिवार में नौकरी होगी तो हर घर के लोग सरकार चलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि अब बिहार बदनाम नहीं होगा बल्कि देश-दुनिया में बदलाव का वाहक बनेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा। बिहार में अब नौकरी का नव-जागरण होगा। उन्होंने कहा कि 20 साल तक लोग पक्के मकान का ही इंतज़ार करते रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल की भ्रष्ट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पक्का आवास, सस्ता राशन और हर घर स्वच्छ पानी नहीं पहुंचा पाई। उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में थे तब सात निश्चय कार्यक्रम के तहत "हर घर नल का जल योजना" शुरू हुई लेकिन वह भी नीतीश-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जीत का जश्न, हर घर को सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग-धंधे, फैक्ट्री लगाकर, आईटी पार्क , कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ एक या दो या तीन आदमी नहीं, सिर्फ़ एक या दो या तीन पार्टी नहीं बल्कि अब पूरा बिहार सरकार चलाएगा। महागठबंधन सरकार की पूरी कोशिश होगी कि अपने बिहार को एक सच्ची, ईमानदार, सरकार दें। उन्होंने कहा कि उन्हे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि उनका काम, मेहनत, नीति और नीयत देखकर पूरा बिहार एक स्वर में आशीर्वाद देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित