धमतरी , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित राजडेरा बांध का तटबंध रविवार को टूट गया जिससे भारी मात्रा में पानी बाहर बह निकला। बताया जा रहा है कि कमजोर तटबंध और पानी के अत्यधिक दबाव के कारण यह हादसा हुआ। बांध का पानी अब आसपास के खुले जंगल क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेत की बोरियों की मदद से पानी के बहाव को रोकने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मरम्मत कार्य में लापरवाही और कमजोर निर्माण गुणवत्ता के कारण यह स्थिति बनी।
फिलहाल विभागीय अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित