पटना , नवंबर 14 -- बिहार में तीन चरण में 243 विधानसभा क्षेत्र में संपन्न चुनाव में पड़े मतों की आज जारी गिनती में पूर्वाह्न 11:30 बजे तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महागठबंधन पर 140 सीटों की बढ़त बनाई है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार, राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार 83, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी 76, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 22, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के तीन म्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्विंद्वियों से आगे चल रहे हैं। इस तरह राजग अभी 188 सीट पर आगे है ।

वहीं, महागठबंधन की 48 सीटों पर आगे चल रही है । महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 34, कांग्रेस 07, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) 06 और मार्क्सवादी कमयुनिस्ट पार्टी (माकपा) एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

इसी तरह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के ए उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित