पटना , दिसंबर 13 -- बिहार में वर्ष 2023 बैच के प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों की भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन राजगीर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली और नव- नियुक्त अवर निरीक्षकों को संबोधित करते हुये उनसे ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कानून- व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

पासिंग आउट परेड के संपन्न होने के साथ ही बिहार पुलिस को आधुनिक तकनीक से लैस 1218 नये अवर निरीक्षक (सब- इंस्पेक्टर) मिल गये हैं।

इस बैच में कुल 1218 प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शामिल हैं, जिनमें 779 पुरुष, 436 महिलायें और पहली बार तीन ट्रांसजेंडर प्रशिक्षु शामिल हैं। इसके अलावा खेल कोटा से चयनित 23 अभ्यर्थियों और झारखंड कैडर के चार प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के दौरान दारोगाओं को पारंपरिक पुलिसिंग के साथ- साथ साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, एटीएम और बैंक फ्रॉड की जांच, डिजिटल साक्ष्य संकलन जैसी आधुनिक तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ड्राइविंग, घुड़सवारी, साइक्लिंग, फायरिंग, सामरिक अभ्यास, योग और मानसिक प्रशिक्षण के जरिये शारीरिक और मानसिक दक्षता पर जोर दिया गया।

पासिंग आउट परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार समेत पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन और आर मलर विलि आदि भी शामिल हुये। समारोह में बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं के परिजन भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित