ढाका , जनवरी 10 -- बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की स्थायी समिति ने तारिक रहमान को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की मंज़ूरी दे दी है। यह निर्णय शुक्रवार रात पार्टी के गुलशन कार्यालय में हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक के बाद पार्टी महासचिव जनरल मिर्ज़ा फ़खरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में इसकी पुष्टि की।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष बेगम खालिदा ज़िया के निधन के बाद अध्यक्ष पद खाली हो गया था। पार्टी के संविधान के अनुसार, खाली पद को भरने के लिए राष्ट्रीय स्थायी समिति की एक बैठक बुलायी गयी थी। समिति ने बैठक में सर्वसम्मति से तारिक रहमान को औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपने का फ़ैसला किया। रहमान ने इस फ़ैसले के साथ पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।
मीडिया प्रकोष्ठ के सूत्रों के अनुसार तारिक रहमान ने मां के साथ जनरल इरशाद विरोधी आंदोलन के दौरान सड़क पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। वह औपचारिक रूप से 1988 में पार्टी की गाबतली उपज़िला इकाई के एक आम सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल हुए थे।
उन्होंने 1991 के आम चुनाव से पहले देश के लगभग हर ज़िले में बेगम खालिदा ज़िया के साथ प्रचार किया था। 1993 में उन्होंने पार्टी की बोगरा ज़िला यूनिट का एक सम्मेलन आयोजित किया, जहां गुप्त मतदान के ज़रिए अध्यक्ष चुना गया। बोगरा में सफल सम्मेलन के बाद उन्होंने अन्य ज़िला इकाइयों को अपने नेताओं को चुनने में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
रहमान को 2002 में पार्टी की स्थायी समिति ने वरिष्ठ संयुक्त सचिव के पद के लिए नामित किया। 2005 में उन्होंने देश भर में ज़मीनी स्तर के सम्मेलन आयोजित किये और बंगलादेश के हर उपज़िला में पार्टी इकाइयों के साथ विचार-विमर्श किया।
वर्ष 2007 में वन-इलेवन के दौरान उन्हें गिरफ़्तार किया गया और बाद में मेडिकल इलाज के लिए विदेश भेज दिया गया, जिसके बाद वह निर्वासन में रहे। वह 17 साल बाद 25 दिसंबर, 2025 को स्वदेश लौटे।
रहमान को इससे पहले 2009 में पार्टी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया था। वर्ष 2018 में बेगम खालिदा ज़िया के जेल जाने पर उन्हें पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित