भरतपुर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में भरतपुर जिले में शादियों के इस सीजन में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर बेचने और अवैध रूप से गैस भरने की शिकायतों के बाद मंगलवार को रसद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपवास कस्बे में रसद विभाग ने तीन दुकानों से 28 सिलेंडर जब्त किये हैं।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि रूपवास कस्बे में हनुमान तिराहे पर बस स्टैंड के पास सिंघल इंटरप्राइजेज दुकान से 12 घरेलू सिलेंडर जब्त किये गये। कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक दुकान छोड़कर फरार हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी है।

सूत्रों ने बताया कि दुकान से सिलेंडर तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया है। इसी के पास सतीश किराना स्टोर से 19 सिलेंडर, अशोक एंटरप्राइजेज से एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया है। सभी सिलेंडर को इंडियन गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। तीनों व्यापारियों के खिलाफ अवैध रूप से रिफिलिंग एवं सिलेंडर बेचने के मामले दर्ज किये गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित