बैतूल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली कस्बे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक बेकाबू कार ने तीन अलग-अलग वाहनों को टक्कर मार दी।

दर्दनाक हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना हरदा रोड पर पैठे कॉलोनी के पास हुई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार जय स्तंभ की ओर से तेज गति में आ रही थी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और सबसे पहले स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने उपज बेचकर लौट रहे नानद्रा गांव के किसान संतराम परते (31) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में संतराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे बस्तीराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

इससे पहले कार की चपेट में आए स्कूटी सवार सुनील सुदामा चौरे और उनकी पत्नी लता चौरे, निवासी घोड़ाडोंगरी, चंडी दरबार से दर्शन कर लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन कुछ दूरी पर कार बिजली के खंभे से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने पीछा कर करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर हाईवे पर चालक को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित