सागर , नवंबर 29 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्कूल से छुट्टी के बाद 11 बच्चे जहरीले रतनजोत (अरंडी) के बीज खाने से बीमार हो गए।

जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करैया की इस घटना में सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बच्चों को जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार तीन बच्चों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज खा लिए थे। पटवारी रामकृष्ण आठिया ने बच्चों को उल्टी होते देख तुरंत इसकी सूचना ग्राम करैया में ही एसआईआर का निरीक्षण कर रहे जैसीनगर एसडीएम रोहित वर्मा को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम रोहित वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्रीराम सोनी एवं एसडीओ सचिन दुबे मौके पर पहुँचे और अपने-अपने वाहनों से बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर पहुँचाया, जहां से तीन बच्चों को सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

सभी बच्चों की स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। डॉक्टर सभी की मॉनिटरिंग कर रहे है। कलेक्टर संदीप जी आर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग शत्रुंजय प्रताप सिंह जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में बच्चों को जहरीले पौधों, बीजों एवं फलों के बारे में तुरंत जागरूक किया जाए, शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को स्पष्ट जानकारी दी जाए कि रतनजोत, धतूरा, कासनी आदि पौधों के बीज अत्यंत विषैले होते हैं, स्कूल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में जहरीले पौधों को चिह्नित कर नष्ट करने की कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित