मनेंद्रगढ़, सितंबर 27 -- स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में शनिवार को 'करके देखबो, सीख के रहीबो' थीम पर जिला स्तरीय एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में जिले के तीन ब्लॉकों की प्राथमिक शालाओं के बच्चों ने 34 रचनात्मक स्टॉल लगाए और खेल-खेल में शिक्षा का प्रदर्शन किया।

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा,"यह मेला पीएलसी (प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी) की सफलता का प्रतीक है। हम इस आयोजन को और विस्तार देकर दिसंबर-जनवरी में विज्ञान मेले का भी आयोजन करेंगे।"प्रतियोगिता में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय माथमौर की टीम ने 'आओ ध्वनि पहचानो' थीम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कठौतिया की टीम 'मैजिक साउंड' थीम से और बैमा की टीम 'कौन पहले कौन बाद' गणित थीम से प्रथम स्थान पर रही।

एससीईआरटी रायपुर के प्रतिनिधि टाकेश्वर देवांगन ने कहा,"बच्चों को स्वयं सीखने के लिए प्रेरित करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। इन स्टॉलों के माध्यम से बच्चों ने जो रचनात्मकता दिखाई है, वह सराहनीय है।"मेले में हिंदी, अंग्रेजी और गणित की अवधारणाओं को रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। नगर निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों के स्टॉलों का अवलोकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित