देहरादून , नवंबर 07 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के मौके पर शुक्रवार को जिला प्रशासन देहरादून के तत्वाधान में दून मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

आठ किलोमीटर लंबी दौड़ पैवेलियन मैदान से कनक चौक, एश्ले हॉल, बहल चौक,दिला राम चौक, एनआईवीएच से वापस होते हुए परेड मैदान में समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ में 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर श्री सविन बंसल ने कहा कि आज हम सब एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस गौरवशाली क्षण पर यह मैराथन दौड़ एक खेल का आयोजन नहीं बल्कि हमारे सामूहिक संकल्प एकता व ऊर्जावान उत्तराखंड का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि मैराथन हमें दृढ़ संकल्प के साथ धैर्य और आगे बढ़ने का संदेश भी देती है। इस तरह की दौड़ में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास जरूरी है। इस दौड़ के माध्यम से स्वस्थ उत्तराखंड सशक्त उत्तराखंड का संदेश पूरे समाज तक पहुंचा है।

मैराथन दौड़ के महिला वर्ग में तनुश्री चौहान ने पहला, गौरी रावत ने दूसरा और सुधा पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह पुरुष वर्ग में नितिन भंडारी ने पहला मुकेश ने दूसरा और विपिन ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित