आगरा , दिसंबर 07 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ दिसंबर सोमवार को आगरा के दौरे पर तकरीबन तीन बजे तक पहुंचेंगे। हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद से वह आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री मंडल आयुक्त सभागार जायेंगे। मंडल आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह के अलावा कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
सूचना विभाग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार आगरा में मंडल आयुक्त सभागार में करीब एक घंटे तक बैठक होगी। बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित