ग्रेटर नोएडा , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। श्री योगी ने उद्घाटन से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जेवर विधायक और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित