लखनऊ , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को भय मुक्त राज्य बना दिया है और अब प्रदेश में विकास की धारा बह रही है।

श्री सिंह ने कहा कि मैनपुरी में तो सपा की गुंडई से लोग त्रस्त थे,अब सपा की गुंडई खत्म हो गयी है। सपा की सरकार में यहां के लोगों ने गुंडई-दबंगई का दंश झेला, सपा की सरकार में गुण्डा-माफिया जनपद चलाते थे, उन्हीं के कहने पर थानों में प्राथमिकी दर्ज होती थी, जो पीड़ित था उसी के विरुद्ध कार्यवाही होती थी।

इस अवसर पर उन्होंने 191.53 लाख रुपये की लागत से श्री हनुमान जी महाराज मंदिर जासमई, ग्राम औरंध में 192.79 लाख रुपये की लागत से भगवान भोलेनाथ विश्वनाथ धाम एवं माता मंदिर, बेवर 179.23 लाख रुपये की लागत से विदुर आश्रम के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण किया।

विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहरी क्षेत्र के ही नहीं बल्कि जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों के प्राचीन एवं पुरातात्विक महत्व के तीर्थ स्थलों के पर्यटन विकास का कार्य हुआ है। जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये की धनराशि से मंदिरों का कायाकल्प हो चुका है, दिन प्रतिदिन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से शेष मंदिरों के जीणोद्धार के कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संचालित डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबके विश्वास के साथ तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है, संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित