लखनऊ, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक अशोक सिंघल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि उनका जीवन सनातन संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्ररक्षा के संकल्प का अनुपम प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपना संदेश साझा करते हुए कहा कि, " धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के सेवक, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!"उन्होंने कहा कि उनका जीवन सनातन संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्ररक्षा के संकल्प का अनुपम प्रतीक है। हम सभी आपके तप, त्याग और तेजस्विता को नमन करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा है कि पर्यटन, संस्कृतियों का साक्षात्कार और मानवता को जोड़ने वाला उत्सव है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित