लखनऊ/पटना , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ली।
मुख्यमंत्री योगी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी मुख्यमंत्रियों को इस समारोह के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
श्री योगी जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे, वहां उपस्थित समर्थकों और स्थानीय नागरिकों में उत्साह की लहर दौड़ गई और लोगों ने उनका जोरदार ''जय श्री राम'' के नारों से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी की इस समारोह में उपस्थिति न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक संबंधों को मजबूत करती है, बल्कि दोनों राज्यों के बीच सामाजिक व विकासात्मक साझेदारी को भी नई दिशा देती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित