लखनऊ , नवंबर 19 -- बहुजन क्रांति पार्टी (बीकेपी) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उपद्रवियों को सख्त सन्देश देने का स्वागत करते हुए कहा है कि वह एक असाधारण मुख्यमंत्री हैं। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ऐसी प्रबल इच्छाशक्ति एवं कार्ययोजना किसी सामान्य मनुष्य में नहीं हो सकती।
श्री पाण्डेय ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
श्री पाण्डेय ने गोरखपुर में उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद उनके वक्तव्य का स्वागत करते हुए कहा कि अपराध निवारण मुख्यमंत्री के सर्वाधिक रुचि का विषय है और उन्होंने इसे प्रमाणित भी कर दिया है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विगत आठ वर्षों में फोरेंसिक साइंस लैब की संख्या बढ़ाकर 12 कर दिए जाने को मुख्यमंत्री की अपराध निवारण की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बताया जहाँ सभी अत्याधुनिक परीक्षण किए जा सकेंगे ।
प्रवक्ता ने कहा कि नए तीन आपराधिक कानून लागू होने के बाद सात वर्ष से ज्यादा सजा वाले सभी अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य कर दी गई है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश को सौभाग्यवश योगी जैसा मुख्यमंत्री मिला है। प्रदेश के बाकी मुख्यमंत्रियों में अपराध व अपराधियों से लड़ने की क्षमता नहीं थी, बल्कि वे अपराधियों के संरक्षणदाता की भूमिका में थे तथा उन्होंने 2017 के पहले प्रदेश में जंगलराज को बढ़ावा देकर प्रदेश को ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठा दिया था। तत्कालीन सपा सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उसने जनता का सुख-चैन छीन लिया था जिसका विरोध बहुजन क्रांति पार्टी ने प्रखरता के साथ किया था ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित