मुंबई , दिसंबर 01 -- स्टार प्लस ने अपने आइकॉनिक शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 5000 एपिसोड हुए पूरे हो गये हैं।

स्टार प्लस के आइकॉनिक शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इतिहास रच दिया है। शो ने शानदार सफर तय करते हुए 5000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि भारतीय टेलीविज़न में पहली बार हुई है कि किसी डेली फिक्शन शो ने इतनी बड़ी संख्या को छू लिया हो।

इस खास मौके को सम्मान देने के लिए एक स्पेशल प्रोमो जारी किया गया है।प्रोमो दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाता है और शुरुआत होती है अक्षरा और नैतिक से, जिन्हें हिना खान और करण मेहरा ने निभाया था। इनकी सदाबहार लव स्टोरी ने शो की नींव रखी थी। इसके बाद प्रोमो आगे बढ़कर नायरा और कार्तिक के प्यारे रिश्ते को दिखाता है, जिन्हें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने निभाया था, और जिनकी कैमिस्ट्री ने शो के एक नए दौर को परिभाषित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित